Jaunpur : जिले के मछलीशहर नगर से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। नगर के महतवाना मोहल्ले में एक नाली से मानव भ्रूण मिलने की खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह घटना मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली है।
नाली में मिला छह महीने का भ्रूण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार सुबह जब मोहल्ले की एक नाली की सफाई की जा रही थी, तभी उसमें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। नजदीक जाकर देखने पर लोगों ने पाया कि वह एक मानव भ्रूण है, जो लगभग छह महीने का प्रतीत हो रहा था। यह दृश्य देख लोग भावुक और आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया भ्रूण को बरामद, शुरू हुई जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनित राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से भ्रूण को नाली से बाहर निकालकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कोतवाल विनित राय ने घटना को अत्यंत निंदनीय और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि यह समाज की सोच पर भी सवाल उठाता है।
सीसीटीवी और मोहल्ले के लोगों से हो रही पूछताछ
प्राथमिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि यह कृत्य किसी ने अनचाही गर्भावस्था या सामाजिक दबाव के चलते किया होगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कोतवाल ने स्पष्ट किया है कि इस घिनौने कृत्य के पीछे जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।