जौनपुर I जौनपुर जिले में शुक्रवार को एक छात्र को स्कूल से बाहर निकलते समय गोली मार दी गई। यह घटना चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेशराय इंटर कॉलेज के गेट पर हुई। छात्र आदर्श कुमार सिंह, जो 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आ रहा था, को दाहिनी गर्दन में गोली लगी।
गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।