जौनपुर I जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर से अलग-अलग स्कूलों के दो छात्र लापता हो गए हैं। दोनों ने अपने घरवालों के लिए एक चिट्ठी छोड़ी है, जिसमें लिखा है, “हमें ढूंढने की कोशिश न करें, जब तक आप ढूंढ़ेंगे, हम बहुत दूर जा चुके होंगे।” इस चिट्ठी में बच्चों ने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। यह खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
ये है मामला
मुंगराबादशाहपुर के रामनगर मझगवां गांव के निवासी अंकित पटेल (13) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल और सुजीत कुमार (12) पुत्र विजय कुमार पटेल कक्षा आठ के छात्र हैं। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन उनके बीच गहरी दोस्ती है। गुरुवार की सुबह दोनों अपने-अपने स्कूल के लिए साइकिल से निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर छोड़ा मैसेज
देर शाम दोनों छात्रों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश छोड़ा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक चिट्ठी दुकान पर रखी है। यह खबर मिलते ही परिजनों ने चिट्ठी की खोज शुरू की। चिट्ठी में बच्चों ने लिखा, “हमें माफ कर दीजिए। हमें ढूंढने में वक्त जाया न करें।”

पुलिस जांच में जुटी
परिजन तुरंत थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही बच्चों को खोजने का आश्वासन दिया गया है।
