Jaunpur : खेतासराय में मंगलवार देर रात करीब 10:45 बजे थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज की तरफ से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
मृतकों में एक दो वर्षीय बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। खेतासराय थानाध्यक्ष रामआसरे राय ने बताया कि मृतकों में खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32) और आजमगढ़ जिले की गेना देवी (59) की पहचान हो गई है, जबकि बाकी तीन मृतकों की पहचान के लिए परिजनों को सूचना भेजी गई है।

थानाध्यक्ष के अनुसार, वाराणसी रोडवेज की बस जौनपुर (Jaunpur) होते हुए शाहगंज की ओर जा रही थी। गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने अचानक वाहन को दाईं ओर मोड़ दिया, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस के 22 यात्रियों में से कई गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा, जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही पांच यात्रियों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल सात घायलों को लाया गया था, जिनमें पांच की मौत हो चुकी है, दो का इलाज जारी है और एक को गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है।
