Site icon Benaras Global Times

Jaunpur : ताजिया चौक पर मिट्टी रखने और डीजे खड़ा करने को लेकर विवाद, दो पक्षों में झड़प, चार लोग घायल

Jaunpur : ताजिया चौक पर मिट्टी रखने और डीजे खड़ा करने को लेकर विवाद, दो पक्षों में झड़प, चार लोग घायल Jaunpur : ताजिया चौक पर मिट्टी रखने और डीजे खड़ा करने को लेकर विवाद, दो पक्षों में झड़प, चार लोग घायल

Jaunpur : मीरगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर बाजार में सोमवार सुबह ताजिया चौक पर मिट्टी रखने और डीजे खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले स्थिति तकरार तक सीमित रही, लेकिन जल्द ही पत्थरबाजी शुरू हो गई और मामला मारपीट में बदल गया। इस झड़प में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

कैसे हुआ विवाद?

किशुनदासपुर बाजार निवासी विनोद जायसवाल का कहना है कि एनएच द्वारा बनाई जा रही नाली की खुदाई से निकली मिट्टी ताजिया चौक के पास रखी गई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने इस मिट्टी को हटाने की मांग की और वहीं डीजे खड़ा कर दिया। जब विनोद जायसवाल ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और झड़प हो गई। इस घटना में विनोद जायसवाल, प्रितम जायसवाल और हरिओम जायसवाल घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से सद्दाम को चोटें आईं।

Jaunpur: पढ़ाई के दबाव में घर छोड़कर भागे थे दोनों छात्र, पुलिस ने मछलीशहर से ढूंढ निकाला

घटना के बाद की स्थिति

सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मछलीशहर सीएचसी भेजा। घायलों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Jaunpur: पुलिस और एसओजी टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल

तनावपूर्ण माहौल, पुलिस अलर्ट पर

इस झड़प के बाद किशुनदासपुर बाजार में तनाव का माहौल बन गया। क्षेत्र की शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस मौके पर निगरानी रखे हुए है।

Exit mobile version