नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा 2024 के पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी और नेता जनसभाओं और रैलियों के जरिए मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भाजपा को चुनावी जीत दिलाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में घुसपैठ और आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जे जैसे मुद्दों पर बात की और झामुमो तथा कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने झामुमो, कांग्रेस और राजद की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। भाजपा सरकार बनने पर हम घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे और आदिवासी भूमि को वापस दिलाने के लिए कानून लाएंगे। साथ ही उन्होंने चाईबासा को भगवान बिरसा मुंडा की धरती बताते हुए कहा कि यह भूमि आदिवासी वीरों की गाथा है और हम झारखंड के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने चम्पाई सोरेन और सीता सोरेन के अपमान पर भी बात की, यह कहते हुए कि यह केवल उनके लिए नहीं, बल्कि सभी आदिवासियों के लिए अपमान है। उन्होंने दावा किया कि जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है और भाजपा-एनडीए पिछले चुनावों से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और राजद को आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन बताते हुए कहा कि झामुमो ने आदिवासी अस्मिता से समझौता कर लिया है।