JMM-कांग्रेस में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस चुनाव लड़ेंगी। बाकी बची हुई सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), सीपीएम माले और अन्य सहयोगी दल चुनाव में भाग लेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सीएम सोरेन ने कहा कि इन सीटों पर उम्मीदवार कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह तय किया जाएगा। हालांकि, जेएमएम और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में सीट शेयरिंग का ऐलान किया, लेकिन इस मौके पर आरजेडी और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और सीपीआईएल के साथ बातचीत से यह भी स्पष्ट होगा कि कांग्रेस और जेएमएम किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। वहीं, एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा कर लिया है, जिसमें बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें अपने विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है और उन्होंने सत्ता में वापसी का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और वंचितों के लिए काम किया है।

2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 43 सीटों पर और कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें जेएमएम को 30 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, आरजेडी ने सात सीटों पर चुनाव लड़कर केवल एक सीट जीती थी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *