कौशांबी। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पंजाब की न्यायिक हिरासत से फरार बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का कुख्यात आतंकी लाजर मसीह कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां आतंकी से पूछताछ कर रही हैं और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
BKI और ISI से जुड़े आतंकी की गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर जिले के मकोवाल (रामदास) का निवासी है और वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए काम करता था। बताया जा रहा है कि वह बीकेआई के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के इशारे पर गतिविधियां संचालित कर रहा था।
खतरनाक हथियार और विस्फोटक बरामद
लाजर मसीह 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इस ऑपरेशन को भारत में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मान रही हैं।
बरामद सामग्री:
- 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड
- 2 सक्रिय डेटोनेटर
- 1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR)
- 13 विदेशी कारतूस (7.62×25 mm)
- संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर)
- गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड
- 1 मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)
सुरक्षा एजेंसियां इस गिरफ्तारी को आतंकी साजिश से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग के रूप में देख रही हैं। फिलहाल यूपी-एसटीएफ और पंजाब पुलिस आतंकी से गहन पूछताछ कर रही हैं, जिससे कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।