Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन

Varanasi : वरिष्ठ पत्रकार चक्रवर्ती गणपति नावड़ (Chakravarti Ganpati Navad) को काशी पत्रकार संघ (Kashi Patrakar Sangh) ने श्रद्धांजलि अर्पित(Journalist Tribute) की। पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने उन्हें श्रमजीवी पत्रकारिता (labor journalism) का प्रतीक और पत्रकारिता के दीपस्तंभ के रूप में स्मरण किया।

Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन

सभा में वक्ताओं ने कहा कि नावड़ जी के लिए पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि उनके संस्कारों में रची-बसी थी। उनका समर्पण और ईमानदारी आज की पत्रकारिता के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन

श्रद्धांजलि देने वालों में काशी पत्रकार संघ (Kashi Patrakar Sangh) के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राममोहन पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, बीबी यादव, सुभाषचंद्र सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, दीनबंधु राय, राजेश राय, आनंद मौर्या, शिव बहादुर श्रीवास्तव समेत कई पत्रकार शामिल रहे।

Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन Journalist Tribute : चक्रवर्ती गणपति नावड़ को काशी पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के दीपस्तंभ को किया नमन

सभा का संचालन संघ के मंत्री सुनील शुक्ला ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर चक्रवर्ती गणपति नावड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *