वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को दीवानी न्यायालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश और प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव पाण्डेय ने किया, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान कई अन्य न्यायधीशों ने भी रक्तदान किया और समाज सेवा की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी दिखाई। न्यायाधीश पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व है, जिसे हर सक्षम व्यक्ति को निभाना चाहिए। शिविर में बड़ी संख्या में न्यायालय के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों को नियमित रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।