इन दिनों बॉबी देओल और सूर्या की बड़ी बजट वाली फिल्म ‘कंगुवा’ चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर बजट, कास्टिंग और कहानी की कई बातें हो रही हैं। आज हम आपको ‘कंगुवा’ के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिसमें बॉबी देओल और सूर्या की भूमिका है और यह फिल्म किस तरह से भारतीय सिनेमा में एक नया मानक स्थापित कर सकती है।
कंगुवा का बजट और मेकर्स
‘कंगुवा’ को स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स लेकर आ रहा है और इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म के निर्माता के. ई. ज्ञानवेल राजा हैं, जबकि इसे डायरेक्ट कर रहे हैं शिव कुमार जयकुमार, जो तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने अन्नात्थे, वेदालम और सिरुथाई जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है और इसे भारत के अलावा 7 अन्य देशों में शूट किया गया है। इसके तकनीकी विभाग में हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया है, खासकर एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए। फिल्म में कुल 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए हैं और यह फिल्म एक विशाल वॉर सीक्वेंस के लिए भी जानी जाएगी।
कंगुवा का मतलब और रिलीज़
‘कंगुवा’ एक तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 3D में भी देखी जा सकेगी। ‘कंगुवा’ का मतलब है ‘वो आदमी जिसके पास आग की ताकत है’। इस फिल्म का ऐलान 2019 में हुआ था और यह 10 भाषाओं में रिलीज होगी।
कंगुवा की कास्ट
फिल्म में सूर्या डबल रोल में नजर आएंगे, जहां वह ‘कंगुवा’ और फ्रैंसिक के किरदार निभाएंगे। दिशा पाटनी एंजेलिया के रूप में नजर आएंगी, जबकि बॉबी देओल खलनायक ‘उधिरन’ के रूप में फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, योगी बाबू, नटराजन, कोवई सरला, अनंदराज और दीपा वेंकट जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
कंगुवा की कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर विभिन्न रायें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एस वेंकटेशन की किताब ‘वेल परी’ पर आधारित है, जबकि कुछ का मानना है कि फिल्म में तमिलनाडु के 1500 साल पुराने ऐतिहासिक पहलुओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में दो अलग-अलग कालखंडों की कहानी चलती है, जिसमें कंगुवा नामक एक योद्धा अपने लोगों पर हो रहे अत्याचारों से उन्हें बचाने के लिए लड़ाई करता है। ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म एक ऐतिहासिक और एक्शन से भरपूर कहानी होगी।
क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर असर?
हालांकि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक का दावा है कि फिल्म बड़े विजुअल्स और अनोखी कहानी के साथ भारतीय सिनेमा के नए मानक स्थापित करेगी, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कितना सफल हो पाएगी। इस साल कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई है, ऐसे में ‘कंगुवा’ को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।