Kanpur Double Murder : कानपुर में किन्नर और नाबालिग भाई की हत्या, लूट के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका

Kanpur Double Murder : कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना (Kanpur Double Murder) सामने आई है। शनिवार देर रात पुलिस को एक मकान से 25 वर्षीय किन्नर काजल और उनके गोद लिए 12 वर्षीय भाई देव के शव मिले। दोनों की बेरहमी से हत्या करने के बाद घर में लूटपाट की गई थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

पुलिस के मुताबिक, घटना चार-पांच दिन पुरानी लग रही है। कमरे में अलमारियां खुली हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। काजल का शव बेड के अंदर और देव का शव बेड के पास जमीन पर मिला।

Kanpur Double Murder : एक महीने पहले आए थे किराए पर

मैनपुरी के किशनी क्षेत्र की रहने वाली किन्नर काजल अपने भाई देव के साथ योगेंद्र विहार स्थित पूर्व सैनिक अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रह रही थीं। उनके साथ मकान के दूसरे कमरे में किन्नर देविका रहती है। काजल और देव करीब एक महीने पहले यहां शिफ्ट हुए थे।

मां के फोन न उठाने पर खुला राज़

पिछले चार दिनों से काजल अपनी मां गुड्डी का फोन नहीं उठा रही थीं। शनिवार शाम करीब 7 बजे चिंतित होकर गुड्डी बेटी के घर पहुंचीं। दरवाजे पर ताला लटका था। जब उन्होंने बेटे देव को फोन किया तो उसकी मोबाइल की घंटी कमरे के अंदर से सुनाई दी। संदेह होने पर मकान के केयरटेकर पप्पू को बुलाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

दरवाजा खुलते ही फैल गई दुर्गंध

हनुमंत विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर घुसते ही तेज दुर्गंध ने सभी को चौंका दिया। कमरे की तलाशी में देव का शव बेड के किनारे और काजल का शव बेड के अंदर मिला।

Ad 1

करीबी पर शक, लूट की भी आशंका

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वारदात को काजल के किसी करीबी ने अंजाम दिया है। पहले लूटपाट की गई, फिर दोनों की हत्या कर कमरे को बंद कर दिया गया। घर से कुछ सामान और काजल का मोबाइल फोन भी गायब है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।

ऑर्केस्ट्रा पार्टी में करते थे डांस

जानकारी के अनुसार, काजल और उनका भाई ऑर्केस्ट्रा पार्टियों में डांस कर जीविका चलाते थे और शादियों व अन्य आयोजनों में प्रस्तुति देते थे। वहीं, साथ में रहने वाली किन्नर देविका ने दो युवकों पर शक जताया है, जो अक्सर उनके कमरे में आते-जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *