वाराणसी। अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत कपसेठी पुलिस ने शुक्रवार को 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त शिवपरसन मुसहर को गिरफ्तार किया। शिवपरसन विभिन्न थानों में दर्ज लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद शिवपरसन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फरवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक उसने वाराणसी के विभिन्न गांवों में घरों में घुसकर गहने, नकदी और अन्य कीमती सामानों की चोरी की। चोरी का सामान उसके साथी सुदर्शन बेचता था और पैसे आपस में बांटे जाते थे।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 3,170 रुपये नकद बरामद किए हैं, जो चोरी की रकम का बचा हुआ हिस्सा है। शिवपरसन के खिलाफ कपसेठी, मिर्जामुराद और जंसा थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 380, 457, 411 और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना कपसेठी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार और कांस्टेबल अरविंद प्रजापति शामिल थे।