वाराणसी। कपसेठी पुलिस ने शुक्रवार को “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के अंतर्गत एक गुमशुदा तीन वर्षीय बालक को एक घंटे के भीतर ढूंढकर उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया। यह अभियान पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रहा है।
घटना का विवरण :-
कपसेठी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को तीन वर्षीय बालक के गुमशुदा होने की सूचना मिली। त्वरित जांच और सघन चेकिंग के बाद मात्र एक घंटे के भीतर बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। नाम और पते की पुष्टि के बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्पर और मानवीय कार्यवाही की स्थानीय जनता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शुभम कुमार सिंह,अरविन्द कुमार सरोज, मधवानन्द सिंह, कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
