वाराणसी। अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रचार वाराणसी में किया। इस अवसर पर दोनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और महादेव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद नमो घाट पर जाकर फिल्म का प्रमोशन जारी रखा। गंगा आरती में शामिल लेकर उन्होंने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। मीडिया से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि काशी विश्वनाथ के दर्शन करने का अनुभव अविस्मरणीय रहा।
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसके सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और इसकी सफलता का उत्साह कलाकारों और निर्माताओं के चेहरे पर झलक रहा है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी और महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के करियर में सबसे तेजी से 100 करोड़ तक पहुंचने वाली फिल्म बन गई है।
इस बार भी कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में लौटे हैं, जो पहले ‘भूल भुलैया 2’ में सुपरहिट साबित हुआ था। उनके साथ तृप्ति डिमरी, और फिल्म में ऑरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी और सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।