वाराणसी। वर्ष 2025 का स्वागत काशी अग्रवाल समाज के सफेद पर्ची समर्थकों द्वारा धूमधाम से किया गया। नए साल के इस अवसर पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में बड़ी संख्या में उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग उत्साह से शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अशोक सराफ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी समन्वय और सौहार्द्र बढ़ता है। नव वर्ष की खुशियों में शामिल होने से वातावरण और भी खुशनुमा हो गया।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र विभिन्न मनोरंजक खेल, मेगा प्राइज हाऊजी, बच्चों के खेल और महिलाओं के प्रतियोगिताएं रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अग्र बंधु अत्यधिक उत्साहित और हर्षित दिखे और उन्हें विभिन्न इनामों से नवाजा गया।