वाराणसी I मछलीशहर की समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान काशी द्वार (Kashi Dwar) योजना को रद्द करने की मांग की। उन्होंने बताया कि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के पिंडरा ग्रामसभा और आसपास के 10 गांवों में काशी द्वार नामक टाउनशिप बनाने की योजना है, जिसका विरोध स्थानीय किसानों द्वारा किया जा रहा है।
पूरा मामला
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा लगभग 900 एकड़ जमीन Kashi Dwar के लिए लेने की योजना बनाई गई थी, लेकिन किसानों ने इसका विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि Kashi Dwar योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, किसानों की जमीन के क्रय-विक्रय और निर्माण कार्य पर लगी रोक अब भी जारी है।

किसानों की समस्याएं
किसान अपनी जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं और न ही वे अपनी जमीन बेच सकते हैं। वे अपनी आवश्यकताओं और आय के लिए अपनी ज़मीन पर निर्भर हैं। ज़मीन के छोटे-छोटे टुकड़े बेचकर वे बेटियों की शादी, घर बनाने और अन्य जरूरी खर्चों का इंतजाम करते हैं। पिछले दो साल से इस रोक के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद की मांग
सांसद प्रिया सरोज ने मांग की कि Kashi Dwar योजना को पूरी तरह रद्द किया जाए या इसे किसी अन्य स्थान पर बनाया जाए। साथ ही किसानों की जमीन की रजिस्ट्री और निर्माण कार्य पर लगी रोक को तुरंत हटाया जाए ताकि वे अपनी ज़मीन का सही इस्तेमाल कर सकें और अपनी आजीविका को बेहतर बना सकें।