काशी में युवक की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। थाना लोहता क्षेत्र के कोटवां गांव में युवक की हत्या कर शव को अधजला फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस कमिश्नर निर्देश पर चलाए गए “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत लोहता पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने इस संबंध में जानकारी दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बीते 11 फरवरी को ग्राम कोटवां में प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के सरसों के खेत में एक अर्धजला शव बरामद हुआ था। जांच में मृतक की पहचान भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि 10 फरवरी की रात चार आरोपियों ने शराब पीने के दौरान विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी थी।

जानिए आखिर कैसे हुई हत्या :-

पुलिस ने बताया कि वारदात की रात बरकत शाह बनारसी मजार के पास भैयालाल पटेल और चार आरोपी शराब पी रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने भैयालाल से और शराब लाने के लिए पैसे मांगे, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस पर विवाद बढ़ गया और चारों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान उसका सिर ईंट की दीवार से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव की पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने उसे घसीटकर सरसों के खेत में फेंका और उस पर बोरा और शराब डालकर आग लगा दी।

शुक्रवार को लोहता पुलिस ने खेवसीपुर ओवरब्रिज के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5), 118(2), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं—

  • अशरफ अली (42 वर्ष) – एनडीपीएस और आबकारी एक्ट में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
  • अब्दुल कादिर उर्फ लालू (25 वर्ष) – पहले भी हत्या मामले में संलिप्त था।
  • सुल्तान उर्फ टीपू (30 वर्ष) – वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अन्य मामलों में आरोपी है।
  • शकील उर्फ मुन्नू (35 वर्ष) – चोरी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है।

चारों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5), 118(2), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस सफलता पर डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने लोहता थाना पुलिस टीम की सराहना की। इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, अनुज कुमार, अमित यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की जांच भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *