वाराणसी। वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन 4 और 5 जनवरी को करौंदी स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन करेगा। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने विकास भवन में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 300 कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें वाराणसी सहित देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं।
प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी
इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 300 नामी कंपनियां भाग लेंगी। इनमें प्रमुख कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्किल इंडिया इंटरनेशनल, और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक** शामिल हैं। इसके अलावा **लावा, बजाज मोटर्स, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर और होटल ताज ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां भी मौजूद रहेंगी।
₹1.80 लाख से ₹6 लाख तक का सालाना पैकेज
इस मेले में युवाओं को सालाना ₹1.80 लाख से ₹6 लाख तक का पैकेज ऑफर किया जाएगा। इस मौके पर बेरोजगार उम्मीदवारों को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए खास व्यवस्था की गई है।
पंजीकरण और सुविधाएं
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आयोजन के दौरान कंपनियों और अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
Village balua post kerakat jila Jaunpur