वाराणसी I वाराणसी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शनिवार से काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में आयोजित होगा, जहां देशभर की 300 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों में परिवहन निगम, एसबीआई, एचडीएफसी, स्विग्गी, जोमैटो, अमेज़ॉन जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इस रोजगार मेले में 6 लाख रुपए तक का पैकेज ऑफर किया जाएगा, वहीं न्यूनतम पैकेज 1.8 लाख रुपए सालाना होगा। इसके साथ ही, दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में अब तक 22 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है। ( register.kashisansadrojgarmela.com )
रजिस्ट्रेशन के लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है, जिसका नाम है। बेरोजगार उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर इस रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है।