Rangbhari Ekadashi : पहली बार महादेव और माता पार्वती का होगा भव्य मिथिला शैली में श्रृंगार

वाराणसी। रंगभरी एकादशी ( Rangbhari Ekadashi ) के अवसर पर इस बार काशी में महादेव और माता पार्वती का श्रृंगार मिथिला शैली में किया जाएगा। बाबा विश्वनाथ मिथिला में बने विशेष देवकिरीट को धारण करेंगे। यह पहली बार है जब काशी में बाबा और मां पार्वती का मिथिला परंपरा के अनुसार भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

Kashi Rangbhari Ekadashi

मां गौरा के गौना उत्सव के दौरान पालकी यात्रा में भी मिथिला शैली का अनुपम दर्शन होगा। काशी में रहने वाले मिथिलावासियों ने विशेष रूप से मिथिला से यह देवकिरीट मंगवाया है। पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के पुत्र वाचस्पति तिवारी ने बताया कि यह आयोजन काशी और मिथिला की सांस्कृतिक एकता को दर्शाएगा।

Kashi Rangbhari Ekadashi

मिथिलावासियों की संस्था मैथिल सेवा समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र ने यह देवकिरीट शिवांजलि के संयोजक संजीव रत्न मिश्र को सौंपा। इस विशेष मुकुट को बनारसी जरी और सुनहरे लहरों से सजाने का कार्य नारियल बाजार के व्यापारी नंदलाल अरोड़ा करेंगे।

Kashi Rangbhari Ekadashi

One thought on “Rangbhari Ekadashi : पहली बार महादेव और माता पार्वती का होगा भव्य मिथिला शैली में श्रृंगार

  1. Pingback: Rangbhari Ekadashi: भगवान राम की ससुराल में बना मुकुट धारण..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *