काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य शुभारंभ

वाराणसी। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को “काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने एकल और सामूहिक गायन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। महापौर अशोक तिवारी ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है और काशी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अद्भुत प्रयास है।

काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य शुभारंभ काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इस आयोजन की सफलता के लिए शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य शुभारंभ काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य शुभारंभ

यह प्रतियोगिता बच्चों को अपनी कला और संस्कृति से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है और काशी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने में प्रेरणा का स्रोत बन रही है। कार्यक्रम में बीएसए अरविंद पाठक, संत अतुलानंद स्कूल के प्रबंधक राहुल सिंह, वंदना सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *