Varanasi : काशी सांसद Tourist Guide Competition 2025 के द्वितीय दिवस पर शहर के विभिन्न जोनों में दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 14 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए डिक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता और 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। Tourist Guide Competition का उद्देश्य युवाओं को काशी की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत से जोड़ना और उन्हें पर्यटन गाइड के रूप में तैयार करना है।
भेलूपुर ज़ोन के अंतर्गत सनबीम स्कूल भगवानपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह Tourist Guide Competition युवाओं को काशी की अनकही कहानियों, धरोहरों और परंपराओं को जानने का अवसर देती है। आने वाले समय में यह पहल पर्यटन को नई दिशा देगी।”

आदमपुर ज़ोन में कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया। उन्होंने कहा कि काशी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

सेवापुरी विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह (प्रबंधक, कस्तूरबा महिला विद्यापीठ, सेवापुरी) ने प्रतियोगिता को काशी की संस्कृति और विरासत को समझने का अनोखा अवसर बताया।

प्रतियोगिता में उल्लेखनीय रूप से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया:
- डिक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता (14-18 आयु वर्ग): 468 प्रतिभागी
- निबंध लेखन प्रतियोगिता (18+ आयु वर्ग): 2167 प्रतिभागी
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने काशी के 10 प्रमुख पर्यटन थीमों पर शोध आधारित प्रस्तुति दी और काशी के अनछुए पहलुओं को उजागर किया।


यह प्रतियोगिता ना सिर्फ युवाओं के लिए एक मंच बन रही है, बल्कि काशी के पर्यटन विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल भी बनती जा रही है। प्रतियोगिता के अगले चरणों में विजेताओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।