वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित फिट इंडिया वीक के चौथे दिन गुरुवार को बैडमिंटन पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में कुल 12 और महिला वर्ग में 6 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच शिक्षा संकाय और छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें शिक्षा संकाय की टीम ने जीत हासिल की। वहीं, महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला शिक्षा संकाय और गंगापुर परिसर के बीच हुआ, जिसमें शिक्षा संकाय की टीम विजेता रही।
विजेता टीमों में पुरुष वर्ग से मुर्शीद जमाल, गुरु प्रकाश, गौरव यादव, रवि यादव, सुशील कुमार सिंह, धीरज पटेल, दिलीप यादव और रवि सिंह शामिल थे, जबकि महिला वर्ग में श्रद्धा, दीपा, महिमा और पूजा ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर काशी विद्यापीठ के अल्युमनी एसोसिएशन के डायरेक्टर और अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नलिनी श्याम कामिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में अमित कुमार और ज्योतिष मौर्य थे। इस कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. राधेश्याम राय, बीना और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को रस्साकाशी (पुरुष/महिला) का मैच खेला जाएगा।