वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भूगोल विभाग में पी-एच.डी. पंजीकरण के लिए शोध समिति की बैठक 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बैठक में छात्रों का मौखिक परीक्षण और पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन होगा। यह बैठक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकायाध्यक्ष कक्ष में पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू होगी।
सांख्यिकी विभाग में पी-एच.डी. कोर्सवर्क-2023 की कक्षाएं 13 जनवरी 2025 से आरंभ होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि कक्षाएं सांख्यिकी प्रयोगशाला में अपराह्न 3 बजे से संचालित होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्सवर्क में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।