काशी विद्यापीठ के डॉ. अंबुज कुमार मिश्र ने नई दिल्ली में बाल उमंग दृश्य संस्था ट्रेनिंग में लिया भाग

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंबुज कुमार मिश्र ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित बाल उमंग दृश्य संस्था ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण फिजिकल फिटनेस असेसमेंट से संबंधित था, जिसमें एनएसएस के नॉर्थ जोन के 35 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।

काशी विद्यापीठ के डॉ. अंबुज कुमार मिश्र ने नई दिल्ली में बाल उमंग दृश्य संस्था ट्रेनिंग में लिया भाग काशी विद्यापीठ के डॉ. अंबुज कुमार मिश्र ने नई दिल्ली में बाल उमंग दृश्य संस्था ट्रेनिंग में लिया भाग

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों को फिजिकल फिटनेस असेसमेंट की जानकारी देना था। इसमें हेल्थ रिस्क मैनेजमेंट, इंजरी प्रीवेंशन, बेसलाइन मैनेजमेंट, मोटिवेशन, पर्सनलाइज्ड एक्सरसाइज प्रेस्क्रिप्शन जैसे विषयों पर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

इसके अलावा, प्रशिक्षण में स्वस्थ खान-पान और शरीर को फिट रखने के उपायों पर भी जोर दिया गया, जिससे युवा और बच्चे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *