काशी विद्यापीठ कुश्ती प्रतियोगिता में महादेव और सीएट पी.जी. कॉलेज ने दिखाया दबदबा

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय कुश्ती (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 3-4 दिसंबर को नैपुरा अखाड़ा में हुआ। इस प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों श्रेणियों में पुरुष व महिला पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

फ्रीस्टाइल कुश्ती पुरुष वर्ग में राहुल यादव (57 किग्रा), शिवपाल यादव (61 किग्रा) और रोहित कुमार यादव (70 किग्रा) सहित कई पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीते। ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में प्रिंस यादव (55 किग्रा), नितिश कुमार गुप्ता (60 किग्रा) और अमित कुमार यादव (77 किग्रा) ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में सुधा यादव (50 किग्रा), अंशु यादव (53 किग्रा) और निधि सिंह (76 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर चमक बिखेरी।

काशी विद्यापीठ कुश्ती प्रतियोगिता में महादेव और सीएट पी.जी. कॉलेज ने दिखाया दबदबा काशी विद्यापीठ कुश्ती प्रतियोगिता में महादेव और सीएट पी.जी. कॉलेज ने दिखाया दबदबा

समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में महादेव पी.जी. कॉलेज और महिला वर्ग में सीएट पी.जी. कॉलेज ने चैंपियन का खिताब जीता। आयोजन सचिव डॉ. सरवन कुमार यादव और उनके सहयोगी डॉ. समशेर बहादुर व संतोष कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *