वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में एलएलएम चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-24) की मौखिक परीक्षा अब 24 मार्च को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 07 मार्च को होनी थी, जिसे अब 24 मार्च, पूर्वाह्न 11 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने लघु शोध प्रबंध के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनकी मौखिकी परीक्षा संभव नहीं होगी।
समाजशास्त्र विभाग में विभागीय शोध सलाहकार समिति की बैठक 19 मार्च को अपराह्न 01 बजे आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने बताया कि इस बैठक में शोध पर्यवेक्षक और उनके शोधार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।