वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों के पंजीकरण और सहभागिता के लिए महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आयोजित शिविर में डॉ. राकेश तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार इस कार्य में सहायक के रूप में डॉ. उर्जस्विता सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग और डॉ. आनंद कुमार सिंह, अधीक्षक-सम्बद्धता को भी नामित किया गया है।
मंचकला विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा 2022-23 के द्वितीय चरण के तहत अभ्यर्थियों का पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार 16 जनवरी को होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और शोध प्रस्ताव (हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सहित) के साथ मंचकला विभाग में पूर्वाह्न 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी के शोध प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा।