वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग के संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र द्वारा शुक्रवार को साइको-फीडबैक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में नई सुबह संस्थान के निदेशक डॉ. अजय तिवारी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक अर्पिता मिश्रा ने छह पैरामीटर्स के साइको-फीडबैक का विधिवत प्रशिक्षण दिया। डॉ. तिवारी ने साइको-फीडबैक के नैदानिक पक्ष की जानकारी दी, जबकि अर्पिता मिश्रा ने मशीन के इस्तेमाल और उसके परिणामों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने किया और मनोदैहिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने किया।

इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा सिंह, प्रो. हंसा जैन, डॉ. कंचन शुक्ला, डॉ. आस्था सिंह और डॉ. अभिषेक मिश्रा समेत कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।