वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 का परिणाम घोषित होने के बाद अब विभागों ने प्रवेश के द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। द्वितीय चरण के अंतर्गत, शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण एवं नेट/जे.आर.एफ. से मुक्त अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, डिग्री की स्वप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षण प्रमाण पत्र, शोध के प्रथम चरण के क्वालीफाई करने का प्रमाण पत्र, फीस जमा करने की रसीद और शोध प्रस्ताव की हार्ड कॉपी दो प्रतियों में संबंधित विभाग में जमा करनी है।
सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सांख्यिकी विषय के अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज 03 मार्च तक विभाग में जमा करना अनिवार्य है। वहीं, अर्थशास्त्र विभाग में यह अंतिम तिथि 25 मार्च है। विभागाध्यक्ष प्रो. अंकिता गुप्ता ने बताया कि अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों को अपने शोध प्रस्ताव को पीपीटी फॉर्मेट में economiesdepartmentmgKVP@gmail.com पर भी भेजना होगा।
इसके अलावा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केन्द्र, डॉ. विभूति नारायण सिंह, गंगापुर परिसर में संचालित पी.जी. डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग के द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 22 फरवरी को पूर्वाह्न 09 बजे से गंगापुर परिसर के योग विभाग में होगी। चिकित्सा विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रैक्टिकल फाइल और इंटर्नशिप से संबंधित दस्तावेज़ लेकर आना अनिवार्य होगा।