वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग की अगली विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह होंगी। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव हरीश चंद ने जानकारी दी कि वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा का कार्यकाल 23 फरवरी अपराह्न में समाप्त हो जाएगा।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार चक्रानुक्रम और वरिष्ठता के आधार पर प्रो. अमिता सिंह को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 24 फरवरी से तीन वर्षों तक रहेगा।
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में 17 फरवरी से प्रस्तावित एम.ए. हिन्दी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. राजमुनि ने बताया कि स्नातक/व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्र 20 फरवरी तक अपने सेमेस्टर परीक्षा आवेदन पत्र विभाग या संकाय में जमा कर सकते हैं।