वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध कार्यों की प्रगति और नए पंजीकरण के लिए दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जा रही हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के भौतिक विज्ञान विषय की शोध समिति की बैठक 16 दिसंबर को आयोजित होगी।
संकायाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बैठक में पीएचडी पंजीकरण के लिए छात्रों के मौखिक और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक सुबह 11 बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष कक्ष में शुरू होगी।
इतिहास विभाग में सत्र 2019 और 2021 के शोधार्थियों के लिए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विषय की शोध सलाहकार समिति की बैठक 19 दिसंबर को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे विभाग में आयोजित होगी। बैठक में सभी शोधार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।