काशी विद्यापीठ के छात्रों का वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध, बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा

वाराणसी I महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों में वक्फ बोर्ड को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। वक्फ बोर्ड द्वारा यूपी कॉलेज पर किए गए दावों के बाद वाराणसी में छात्रों में भारी विरोध उत्पन्न हुआ है। यूपी कॉलेज में छात्र लगातार धरना प्रदर्शन, पुतला दहन और हनुमान चालीसा के पाठ कर रहे हैं, वहीं अब इस विरोध का प्रभाव अन्य विश्वविद्यालयों तक फैलने लगा है।

बीते दिनों यूपी कॉलेज के छात्रों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने सात छात्रों को हिरासत में लिया। आज, वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।

आक्रोशित छात्रों ने कहा कि वक्फ बोर्ड बिना किसी ठोस आधार के लगातार दावे कर रहा है। छात्रों ने सरकार से मांग की कि वक्फ बोर्ड को तुरंत बर्खास्त किया जाए और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रों का कहना था कि यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो शुक्रवार को हजारों की संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध व्यक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *