वाराणसी I महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर एजेंसी बदलने की मांग की।
इससे पहले मंगलवार को छात्रों ने कुलपति प्रो. एके त्यागी को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा था, जिसमें छात्रावास आवंटन में पुराने छात्रों को वरीयता नहीं मिल रही है, नए छात्रों के फॉर्म में समस्याएं आ रही हैं और सम-विषम सेमेस्टर कोर्स के परिणाम वेबसाइट पर जारी करने की मांग की गई है।
इसके अलावा, छात्रों ने स्नातक स्तर पर विषय परिवर्तन की मांग की, जिससे वे अपने इच्छानुसार विषय चुन सकें, ताकि वे भविष्य में पीजी कोर्स कर सकें। छात्रों का कहना है कि 2024-25 में संपूर्णानंद छात्रावास को भी शोध छात्रों के लिए आवंटित किया जाए। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय में जारी समस्याओं को लेकर प्रशासन से तत्काल समाधान की अपील की।