वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए गुरुवार को बी.कॉम., बी.ए. एल.एल.बी., एम.एस.डब्ल्यू. समेत 15 पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग आयोजित की गई। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने जानकारी दी कि काउंसलिंग के लिए 602 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 243 (110 छात्र और 133 छात्राएं) ने भाग लिया।
प्रो. संजय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से पूरा किया गया, जिससे छात्रों को सुगमता से सीट आवंटन हो सके। काशी विद्यापीठ की इस पहल से छात्रों को उनके शैक्षणिक भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का अवसर मिला है।
प्रवेश प्रक्रिया में बी.ए., बी.कॉम., बी.ए. (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन, बी.म्यूज., बी.एफ.ए., बी.ए. एल.एल.बी., बी.एससी (बायो और मैथ्स), एम.एस.डब्ल्यू., एम.कॉम., और स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र) के नियमित और पेड सीट वाले कोर्स शामिल थे।
काउंसलिंग के दौरान चार अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति जताई गई, जबकि एक अभ्यर्थी की काउंसलिंग रद्द कर दी गई। 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।