वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आगामी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में एम.ए. (जे.एम.सी.) तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024-25 की मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित होगी। निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से संस्थान परिसर में होगी, जिसमें सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।
वहीं, विधि विभाग में एल.एल.एम. द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 की मौखिकी परीक्षा 21 दिसंबर को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार के अनुसार यह परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। विद्यार्थियों को असाइनमेंट, चेंबर्स ऑफ लॉयर्स फर्म, फील्ड प्रोजेक्ट या आईटी स्किल से संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थिति या दस्तावेजों की कमी की स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होना संभव नहीं होगा।
Thanks to Share your valuable information with us anchor