वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में प्रो. अमिता सिंह ने सोमवार को विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. सिंह अगले तीन वर्ष तक विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने प्रो. अमिता सिंह को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही विभाग के सभी वरिष्ठ प्रोफेसरों और शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों में प्रो. बृजेश कुमार सिंह, प्रो. रेखा, प्रो. भारतीय रस्तोगी, प्रो. तेज बहादुर सिंह और अन्य कई प्रमुख शिक्षक शामिल थे।

प्रो. सिंह की नियुक्ति से समाजशास्त्र विभाग के शिक्षण और शोध कार्यों में और भी उत्कृष्टता की उम्मीद जताई जा रही है।
