Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर प्रवेश समिति की अहम बैठक कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बी.ए. की सीटों में 50% तथा बी.कॉम. में 60% की वृद्धि का बड़ा निर्णय लिया गया, जिससे अधिक छात्रों को दाखिले का अवसर मिलेगा।

प्रवेश की प्रमुख तिथियां :-
- स्नातक पाठ्यक्रम (बी.ए., बी.कॉम. आदि):
- ऑनलाइन आवेदन: 25 अप्रैल से 20 मई
- प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण: 1 जुलाई से 31 जुलाई
- स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम:
- ऑनलाइन आवेदन: 1 जून से 30 जून
- प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण: 15 जुलाई से 14 अगस्त

प्रमुख निर्णय :-
- प्रवेश शुल्क में 10% की बढ़ोतरी
- मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों में स्केल बेस्ड मेरिट लिस्ट
- माइनर विषयों हेतु 6 क्रेडिट की योजना
- व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीट से दोगुने आवेदन पर होगी प्रवेश परीक्षा

नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत :-
- मुख्य परिसर:
बी.बी.ए.
एम.ए. (एजुकेशन)
- भैरव तालाब परिसर:
बी.सी.ए.
बी.बी.ए.
- गंगापुर परिसर:
स्नातकोत्तर कृषि पाठ्यक्रम

एनईपी के अनुरूप बदलाव :-
- अब प्रवेश के लिए उम्र की बाध्यता समाप्त, सभी आयु वर्ग के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन (बी.म्यूज को छोड़कर)।
- प्रवेश सेल का गठन किया गया, जिससे प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाया जाएगा।
बैठक में प्रवेश समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, उप कुलसचिव हरीश चन्द, आनंद मौर्य, सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
