वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सत्र 2024-25 में बी.ए. और बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विषय परिवर्तन का आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।
प्रवेश सेल के उप समन्वयक प्रो. रमाकान्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक विद्यार्थी संकायाध्यक्ष से अग्रसारित कराकर अपने संकाय कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विषय परिवर्तन के लिए यह अंतिम अवसर है, इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रायोगिक विषयों के चयन पर संबंधित विषय का प्रायोगिक शुल्क देना अनिवार्य होगा हुए और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विषय सूची के अनुसार ही विषय परिवर्तन का आवेदन करना होगा।
प्रो. रमाकान्त सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि समय सीमा के भीतर आवेदन सुनिश्चित करें।