वाराणसी। काशी विद्यापीठ में 20 दिसंबर को 46वें दीक्षांत समारोह का दूसरा चरण आयोजित होगा, जिसमें पिछली बार मेडल से वंचित रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ मेधावियों का परिणाम समय पर जारी नहीं हो सका था, जिसके चलते उन्हें मेडल नहीं मिल पाया था।
टॉपर्स की सूची जारी, आपत्तियां मांगी गईं :–
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के टॉप-10 छात्रों की सूची विभागवार जारी कर दी है। स्नातक के सात और परास्नातक के 15 पाठ्यक्रमों के टॉपर्स पर आपत्तियां मांगी गई हैं। छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षा गोपनीय विभाग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल या उनके ओएसडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
पिछले मेधावियों को मिलेगा सम्मान :–
यह समारोह उन मेधावियों के लिए खास होगा, जो पिछले दीक्षांत समारोह में मेडल से वंचित रह गए थे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।