Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith Cycle Rally) की साइकिल यात्रा अपने दूसरे दिन गुरुवार को करसड़ा के सनबीम कॉलेज से शुरू हुई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्रम सिंह राजकीय महाविद्यालय, चुनार तक पहुंची। यात्रा के दौरान छात्रों का दल चुनार किला(Chunar Fort) भी गया, जहां उन्होंने राजा भरथरी की समाधि स्थल, रानी का सोनवा मंडप और कैदी कारगर जैसे ऐतिहासिक स्थानों का दौरा किया।

इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता फैलाना रहा। छात्रों ने रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांवों में लोगों को नारी सुरक्षा(Women’s Safety), दहेज मुक्त भारत(Dowry-Free India), नशा मुक्त भारत(Drug-Free India) और पर्यावरण संरक्षण (Environmental Conservation) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। यात्रा में शामिल छात्रों ने न केवल ऐतिहासिक धरोहरों(historical heritage) को देखा, बल्कि सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।

यात्रा के अगले चरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि तीसरे दिन यह दल अड़गड़ानंद आश्रम(Adgadanand Ashram) के लिए प्रस्थान करेगा। यह साइकिल यात्रा काशी विद्यापीठ के छात्रों के सामाजिक दायित्व और सक्रियता का एक जीवंत उदाहरण बन रही है।
