Kashi Vidyapith : एम.एड., एलएलबी व एलएलएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, नाग पंचमी पर 29 जुलाई को रहेगा अवकाश

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एम.एड., एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम https://entrance.mgkvpvonline.org/login लिंक पर जाकर लॉगिन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि Kashi Vidyapith प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तत्परता से पूरा किया गया और मेरिट के आधार पर ऑनलाइन परिणाम अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही इन पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग तिथियां भी वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

Kashi Vidyapith

Kashi Vidyapith प्रशासन ने 29 जुलाई को नाग पंचमी के अवसर पर अवकाश की घोषणा की है। कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार यह अवकाश घोषित किया गया है। इस संदर्भ में कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि नाग पंचमी पर विश्वविद्यालय बंद रहेगा, लेकिन पूर्व निर्धारित प्रवेश, परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य यथावत चलते रहेंगे।

कुलसचिव ने छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभागों में निर्धारित कार्यों की जानकारी विभागीय समन्वयकों से प्राप्त कर लें ताकि अवकाश के दिन किसी भ्रम की स्थिति न बने।

Kashi Vidyapith

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *