वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith Entrance Exam) के शिक्षाशास्त्र विभाग में पी-एच.डी. प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र राम ने बताया कि शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 में उत्तीर्ण एवं नेट/जे.आर.एफ. धारक अभ्यर्थी 29 मार्च तक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे :-
- हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक की स्वप्रमाणित छायाप्रति
- आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- शोध प्रवेश परीक्षा परिणाम/ नेट/जे.आर.एफ. प्रमाणपत्र
- शोध प्रस्ताव (चार प्रतियों में हस्ताक्षर सहित)
- पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) की प्रिंटेड प्रति
इसके अलावा, विश्वविद्यालय शुल्क काउंटर पर जमा की गई फीस रसीद की छायाप्रति (सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ₹500, एससी/एसटी/दिव्यांगजन के लिए ₹250) भी अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपने शोध प्रस्ताव और पीपीटी को विभाग की आधिकारिक ईमेल आईडी (depteducationmgkvp@gmail.com) पर भी भेजना होगा।
प्रो. सुरेन्द्र राम ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की सलाह दी गई है।