Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith Exam)के अर्थशास्त्र विभाग में एमए प्रथम सेमेस्टर(सत्र 2024-25) की परीक्षा 18 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन अपराह्न 02 बजे से 04 बजे तक होगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यूनिवर्सिटी (University) में 11 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार, होली पर्व को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश दिया गया है। हालांकि, इस दिन ऑनलाइन मोड (Online Mode) में पठन-पाठन संचालित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में पहले से घोषित होली अवकाश (12 से 15 मार्च) यथावत रहेगा।