Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Exam) में 17 जुलाई को दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। राजनीति विज्ञान विभाग में बी.ए. षष्ठम् सेमेस्टर (सत्र 2024-2025) के छात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट की मौखिकी ली जाएगी, जबकि अर्थशास्त्र विभाग में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा संपन्न होगी।

राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने जानकारी दी कि मौखिकी परीक्षा सुबह 10 बजे से विभाग में शुरू होगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन छात्रों ने अब तक रिसर्च प्रोजेक्ट जमा नहीं किया है, वे Exam के दिन प्रोजेक्ट साथ लाएं अन्यथा उन्हें मौखिकी से वंचित कर दिया जाएगा।
इसी दिन अर्थशास्त्र विभाग में भी Exam का आयोजन किया गया है। विभागाध्यक्ष प्रो. अंकिता गुप्ता ने बताया कि बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा सुबह 9 बजे से विभाग में कराई जाएगी। सभी छात्र समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
