वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith Exam) के समाजशास्त्र विभाग में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-25) की परीक्षा 18 से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने बताया कि परीक्षा का समय अपराह्न 02 से 04 बजे तक निर्धारित है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम काशी विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 ( MGKVP Research Proposal Submission ) में उत्तीर्ण एवं नेट/जे.आर.एफ. क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए शोध प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च तय की गई है। अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों और शोध प्रस्ताव की तीन प्रतियों के साथ आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक विभाग में जमा करें। समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।