वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ( Kashi Vidyapith Exam ) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में शोध समिति की बैठक 7 मार्च को हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी। संकायाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बैठक में शोध कोर्सवर्क और पी-एच.डी. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र-छात्राओं का मौखिक एवं पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन लिया जाएगा। बैठक दोपहर 2 बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष कक्ष में होगी।

अंग्रेजी विभाग में पी-एच.डी. प्रवेश 2023-24 के द्वितीय चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण और नेट/जे.आर.एफ. से मुक्त अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।