वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में फैमिली आईडी मैपिंग/लिंकेज योजना के तहत “वेब मास्टर” प्रो. अनिल कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मनोविज्ञान विभाग में प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने शुक्रवार को विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्हें तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। प्रो. ठकराल ने अपने कार्यभार ग्रहण के साथ विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।

