वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ( Kashi Vidyapith ) स्थित महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में सोमवार को मालवीय( Pandit Madan Mohan Malaviya ) के पौत्र और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने गिरिधर मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने जीवनभर मां गंगा की निर्मलता और हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चांसलर भी रहे।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, रामात्मा श्रीवास्तव समेत संस्थान के अन्य प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।